ETV Bharat / state

सीतापुर: सरकारी क्रय केन्द्र किसानों से सीधे खरीद रहे गेहूं, अब तक 20,144 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद - कोरोना वायरस खबर

यूपी के सीतापुर की मिश्रिख तहसील क्षेत्र में प्रशासन के निर्देशानुसार 18 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए थे. इन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर 15 अप्रैल से 3 मई तक किसानों से सीधे 20,144 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई. इसके लिए किसानों को 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया.

सरकारी क्रय केन्द्र किसानों से सीधे खरीद रहे गेहूं.
सरकारी क्रय केन्द्र किसानों से सीधे खरीद रहे गेहूं.
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:37 PM IST

सीतापुर: प्रशासन के निर्देशानुसार मिश्रिख तहसील क्षेत्र में बनाए गए सभी 18 सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर 15 अप्रैल से 3 मई तक किसानों से सीधे 20,144 क्विंटल गेहूं खरीद की गई है. तहसील क्षेत्र की कृषि उत्पादन मंडी समिति मिश्रिख द्वारा प्राप्त सूची के मुताबिक पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र क्रमशः मिश्रिख, बहेरवा, आट, बैशौली, बेलहरा, कुतुब नगर, समसापुर, मछरेहटा, हरिपाल पुर, गागूपुर, नेवादा पट्टी क्रय केंद्रों पर सबसे अधिक 11,948 क्विंटल गेहूं खरीद की गई है.

पीसीयू के मढ़िया, कुर्सी, गन्धेरिया, हाजीपुर केंद्रों पर 7,021 क्विंटल, यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर 1,175 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है. मंडी समिति के निरीक्षक योगेन्द्र सहाय ने बताया कि सभी केन्द्र प्रभारियों को दो इलेक्ट्रॉनिक काटें, चलना, गेहूं नमी मापक यंत्र मुहैया कराया गया है. कुल खरीद 20,144 क्विंटल की हुई है.

इसे भी पढ़ें-सीतापुरः श्रमिक दिवस पर ईटीवी भारत ने श्रमिकों की जानी समस्याएं

एसडीएम राजीव पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत 15 अप्रैल से सभी केंद्रों पर किसानों से सीधे तौर पर 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद के आदेश केन्द्र इन्चार्ज को दिए गए थे. कुल खरीद 20,144 क्विंटल की गई है. किसानों को भुगतान उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से बैंकों द्वारा किए जा रहे हैं. साथ ही तहसील क्षेत्र में किसी अन्य निजी एजेंसियों द्वारा खरीद नहीं हो रही है. सभी केन्द्रों का नोडल अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण कराया जा रहा है. खरीद केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है.

सीतापुर: प्रशासन के निर्देशानुसार मिश्रिख तहसील क्षेत्र में बनाए गए सभी 18 सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर 15 अप्रैल से 3 मई तक किसानों से सीधे 20,144 क्विंटल गेहूं खरीद की गई है. तहसील क्षेत्र की कृषि उत्पादन मंडी समिति मिश्रिख द्वारा प्राप्त सूची के मुताबिक पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र क्रमशः मिश्रिख, बहेरवा, आट, बैशौली, बेलहरा, कुतुब नगर, समसापुर, मछरेहटा, हरिपाल पुर, गागूपुर, नेवादा पट्टी क्रय केंद्रों पर सबसे अधिक 11,948 क्विंटल गेहूं खरीद की गई है.

पीसीयू के मढ़िया, कुर्सी, गन्धेरिया, हाजीपुर केंद्रों पर 7,021 क्विंटल, यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर 1,175 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है. मंडी समिति के निरीक्षक योगेन्द्र सहाय ने बताया कि सभी केन्द्र प्रभारियों को दो इलेक्ट्रॉनिक काटें, चलना, गेहूं नमी मापक यंत्र मुहैया कराया गया है. कुल खरीद 20,144 क्विंटल की हुई है.

इसे भी पढ़ें-सीतापुरः श्रमिक दिवस पर ईटीवी भारत ने श्रमिकों की जानी समस्याएं

एसडीएम राजीव पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत 15 अप्रैल से सभी केंद्रों पर किसानों से सीधे तौर पर 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद के आदेश केन्द्र इन्चार्ज को दिए गए थे. कुल खरीद 20,144 क्विंटल की गई है. किसानों को भुगतान उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से बैंकों द्वारा किए जा रहे हैं. साथ ही तहसील क्षेत्र में किसी अन्य निजी एजेंसियों द्वारा खरीद नहीं हो रही है. सभी केन्द्रों का नोडल अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण कराया जा रहा है. खरीद केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.