सीतापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन भावी उम्मीदवार अभी से ही मैदान में उतरकर वोटरों को लुभाने में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. यहां तक कि उम्मीदवार बार बालाओं का सहारा भी ले रहे हैं.
जिले में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें प्रधान पद के प्रत्याशी ने एक धार्मिक स्थल पर डांस पार्टी का आयोजन कराया. इसमें पूरी रात बार बालाओं ने अश्लीलता के साथ ठुमके लगाए. बार बालाओं के ठुमकों पर वहां मौजूद लोग जमकर झूमे. बार बालाओं के इन ठुमकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव मामला: भारी पुलिस फोर्स के बीच दोनों युवतियों का हुआ अंतिम संस्कार
यह वायरल वीडियो जिले के तालगांव थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर का बताया जा रहा है. यहां प्रधान पद के भावी प्रत्याशी शैलेंद्र ने इस डांस पार्टी का आयोजन कराया था, जिसमें चार बार बालाओं को बुलाया गया था. इस पूरे मामले को लेकर तहसील व थाना पुलिस प्रशासन ऐसे किसी भी आयोजन के होने की बात से अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है.