सीतापुर: विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में सोमवार को विहिप के स्थापना दिवस को लेकर बजरंग दल, हिदू वाहिनी और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा रैली निकाली. रैली में मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री भोलेन्द्र जी रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बनगढ़ आश्रम के महंत सन्तोष दास खाकी शोभायात्रा में मौजूद रहे. शोभायात्रा रैली के दौरान लोगों द्वारा फूलों की वर्षा की गई.
इसे भी पढे़:-12 फुट लम्बा अजगर देख गांव में हड़कम्प, तीन घंटे बाद पहुुंची वन विभाग की टीम
निकाली शोभायात्रा
- शोभायात्रा की शुरुआत सिधौली कस्बे के जिला पंचायत गेस्ट हाउस से हुई
- रैली कस्बे के विसवा चौराहा, बस स्टाफ, तहसील तिराहा, महमूदामाद चौराहा, होते हुए वापस गेस्ट हाउस पहुची, जहां पर रैली का समापन हुआ.
- शोभायात्रा के समापन अवसर पर डाकबंगला परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.
- बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री भोलेन्द्र जी ने कहा कि आज विहिप अपना 55वां स्थापना दिवस मना रहा है.
- हिन्दूओं को एक बने रहने की आवश्यकता है.
- सभी हिन्दू भाई एकता बनाए रखे. आपस मे किसी भी प्रकार की बैमनष्यता न रखे.
- हिन्दू धर्म ने हमेशा सभी का सम्मान किया है. इसलिए अन्य सभी लोग भी हिन्दू धर्म का सम्मान करे.
दुर्गा वाहिनी की झांकी ने मोहा दिल
- उन्होंने कहा कि अब हिन्दू जाग चुका है.
- कार्यक्रम को संतोष दास खाकी महाराज ने कहा कि आज हिन्दू और हिन्दुस्तान की ताकत को पूरा विश्व देख चुका है.
- रैली के दौरान कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय, जय श्री राम के गुंजायमान जयघोष लगाए.
- रैली में शामिल दुर्गा वाहिनी की झांकी ने सभी का मनमोहा.
- रैली का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बच्चे प्रसाद बाजपेयी के नेतृत्व में किया गया.