ETV Bharat / state

सीतापुर: 12 फुट लम्बा अजगर देख गांव में हड़कम्प, तीन घंटे बाद पहुुंची वन विभाग की टीम - मवेशी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली में एक 12 फुट लंबा अजगर निकला, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर पास के ही मधवापुर जंगल में छोड़ दिया.

सीतापुर जिले में निकला 12 फुट से लम्बा अजगर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:35 PM IST

सीतापुरः जिले के सिधौली तहसील क्षेत्र में एक घर के पीछे 12 फुट से ज्यादा लंबा अजगर निकल आने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर मधवापुर के जंगल में छोड दिया.

सीतापुर जिले में निकला 12 फुट से लम्बा अजगर

पढ़े- लखनऊ: गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

पढ़े- कानपुर: अजगर मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले

अजगर को देख मची अफरा-तफरी

  • मामला सिधौली तहसील क्षेत्र के गैथा गांव का है.
  • गैथा निवासी मुन्नी लाल के घर के पीछे मवेशी बंधे हुए थे.
  • तभी लगभग 12 फुट का एक अजगर मवेशीयों के बीच आ गया.
  • इस दौरान अजगर के फन पर भैस का पैर पड गया जिस से अजगर घायल हो गया.
  • अजगर को देख मुन्नी लाल के होश उड़ गए.
  • सूचना पर ग्रामीणों ने अजगर को बास के सहारे रोड पर ले आये.
  • तीन घंटे बाद मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया.

ग्रामीणों द्वारा अजगर निकलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद फारेस्गार्ड अजय सिंह सहित तीन कर्मियों को भेजा गया. अजगर को पकड कर क्षेत्र के मधवापुर जंगल में छोडवा दिया गया है.
-सुनील त्रिपाठी, वन दरोगा

सीतापुरः जिले के सिधौली तहसील क्षेत्र में एक घर के पीछे 12 फुट से ज्यादा लंबा अजगर निकल आने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर मधवापुर के जंगल में छोड दिया.

सीतापुर जिले में निकला 12 फुट से लम्बा अजगर

पढ़े- लखनऊ: गांव में अजगर निकलने से मचा हड़कंप

पढ़े- कानपुर: अजगर मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले

अजगर को देख मची अफरा-तफरी

  • मामला सिधौली तहसील क्षेत्र के गैथा गांव का है.
  • गैथा निवासी मुन्नी लाल के घर के पीछे मवेशी बंधे हुए थे.
  • तभी लगभग 12 फुट का एक अजगर मवेशीयों के बीच आ गया.
  • इस दौरान अजगर के फन पर भैस का पैर पड गया जिस से अजगर घायल हो गया.
  • अजगर को देख मुन्नी लाल के होश उड़ गए.
  • सूचना पर ग्रामीणों ने अजगर को बास के सहारे रोड पर ले आये.
  • तीन घंटे बाद मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया.

ग्रामीणों द्वारा अजगर निकलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद फारेस्गार्ड अजय सिंह सहित तीन कर्मियों को भेजा गया. अजगर को पकड कर क्षेत्र के मधवापुर जंगल में छोडवा दिया गया है.
-सुनील त्रिपाठी, वन दरोगा

Intro:

सीतापुर। सिधौली तहसील क्षेत्र के गैथा गांव में एक घर पीछे बंधे मवेशियों के बीच एक 12 फुट से लम्बा अजगर निकल आने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची बन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर मधवापुर के जंगल में छोड दिया। 





Body:सिधौली तहसील क्षेत्र के गैथा गांव में शनिवार को  मुन्नी लाल के घर के पीछे जंगल की तरफ मवेशी बधे हुई  थे।  तभी एक लगभग 12 फुट का एक अजगर भैसों के बीच आ गया। जिस से भैसे इधर उधर भागने लगी इस दौरान अजगर के फन पर भैस का पैर पड गया। जिस से अजगर घायल हो गया। भैंसों को बिदकते देख मुन्नी लाल को शंका हुई तो वहाँ जाकर देखा तो अजगर को देख उनके भी होश उड़ गए। वही अजगर के निकलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। और अजगर को बास के सहारे रोड पर ले आये। और वन विभाग को सूचना दी। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मियों के द्वारा अजगर को पकड कर अपने कब्जे में ले कर मधवापुर के जंगल में छोड दिया है। 


वन दरोगा सुनील त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अजगर निकलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद फारेस्गार्ड अजय सिंह सहित तीन कर्मियों को भेजा गया था। अजगर को पकड कर क्षेत्र के मधवापुर जंगल में छोडवा दिया गया है। 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.