सीतापुर: जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह शनिवार को नेहरू हॉल पहुंचीं. इस दौरान वह आम बजट को लेकर मीडिया से रुबरू हुईं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
एमएसपी की बात पर विपक्ष बनाता है एजेंडा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2013-14 की यूपीए सरकार (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) से ज्यादा 2020-21 में 75,060 करोड़ की गेहूं की खरीद की गई है. जब एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की बात होती है, तो कहीं न कहीं विपक्ष बेकार में उन बातों को एक एजेंडा बनाकर चर्चा का विषय बना देता है. एमएसपी किसानों के हित में है, अहित में नहीं.
मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है, किसानों की आय दोगुनी हुई है. साल 2013-14 में यूपीए सरकार (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) में सिर्फ 236 करोड़ की दाल की खरीद हुई थी. मोदी सरकार के कार्यकाल में देखें तो 10,830 करोड़ रुपये की दाल की खरीद हुई है. यह बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. जो विपक्ष आज किसानों की बात करता है, आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि किसानों के लिए कौन सी सरकार हितैषी है.
नए भारत की ओर हम सब अग्रसर
स्वाति सिंह ने देवरिया की ऑटो चालक की बेटी के मिस इंडिया के खिताब जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस नए भारत की ओर हम सब अग्रसर हैं, श्रेष्ठ भारत की ओर अग्रसर हैं. उसी का नतीजा है कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर होने की बात आम बजट में भी देखने को मिल रही है. पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है.