सीतापुर: जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर गई. सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी गोलू (20) और अंकित(22) गंगापुर गांव से रविवार देर रात घर जा रहे थे. पसनैका भट्ठा के करीब बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
शराब के नशे में थे बाइक सवार युवक
सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी एलिया ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया. अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. दोनों बाइक सवार शराब के नशे में होना बताया जा रहा है. बाइक के डिग्गी में शराब की बोतल भी मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.