सीतापुर: जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के पीतपुर गांव में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई. युवक गांव में खंभे पर चढ़कर बिजली की लाइन ठीक कर रहे थे. इसी दौरान कंरट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
दरअसल, हरगांव थाना क्षेत्र के पीतपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय धीरज और विनय बीती रात गांव की बिजली की लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े थे. जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने लाइन ठीक करने के लिए विद्युत केंद्र से शटडाउन भी लिया था, लेकिन लाइन ठीक करते समय ही अचानक विद्युत केंद्र से लाइन चालू कर दी गई, जिससे करंट की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए.
आनन-फानन में दोनों युवकों को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मामले को लेकर हरगांव विद्युत विभाग के जेई का कहना है कि दोनों युवक खंभे पर किस आधार पर चढ़े थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है. दोनों युवकों का विभाग से कोई वास्ता नहीं है. वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि दोनों युवक विद्युत विभाग में प्राइवेट कर्मी के रूप में काफी समय से काम कर रहे थे. परिजनों के आरोपों के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मामले में जांच-पड़ताल की बात कह रहे हैं.