सीतापुर: रविवार शाम लगभग 5 बजे जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के पथरी गांव के समीप तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने समाने भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी समय के बाद मृतकों की पहचान कर पाई.
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां पहुचाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मोटरसाईकल सवारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.