सीतापुर: जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ट्रैक्टर ट्रॉली भूसा लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से भूसी से लदे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर पलट गये. घटना में घायल हुए युवक करन की इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्या है पूरी घटना
- घटना गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे अटरिया थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की है.
- भूसे से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर लखनऊ की ओर जा रहा था.
- इसी दौरान भूसी से लदे ट्रक संख्या यूपी 12 एटी 1291 ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी.
- घटना में ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक राजमार्ग पर पलट गये और भूसा सड़क पर फैल गया.
- सड़क पर भूसी और भूसे बिखर जाने से लखनऊ से सीतापुर जाने वाली लेन को बन्द कर दिया गया.
- हादसे में 25 वर्षीय करन पुत्र गयाप्रसाद निवासी जौहरपुर थाना खैराबाद जिला सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल करन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंधौली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
- पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- सड़क हादसे के बाद ट्रक और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गये.
इसे भी पढे़ं- महोबाः तेज रफ्तार लोडर गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत