सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र स्थित बकहुआ बाजार में पटाखा बनाते समय तेज विस्फोट होने से घर की छत और दीवार का कुछ हिस्सा टूट गया. घटना में परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा महमूदाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे की खेप बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के सदरपुर थानाक्षेत्र के बकहुआ बाजार का है.
- मोहम्मद उमर के घर में दोपहर करीब चार बजे तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में घर की छत का कुछ हिस्सा टूट गया.
- घटना में उनकी पत्नी सायरा बानो, पुत्री अफसाना खातून और बेटी रियाना खातून गंभीर रूप से जलकर जख्मी हो गईं.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएससी महमूदाबाद में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: जमीन की रंजिश में कर दी भाई की हत्या, 5 लोगों पर केस दर्ज
स्थानीयों के मुताबिक विस्फोट पटाखा बनाते समय हुआ, जबकि घायल सिलेंडर फटने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से हादसा हुआ है. बिना लाइसेंस के यहां पटाखा व फुलझड़ी बनाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखा समेत बनाने की सामग्री बरामद की है. ये आलम तब है जब क्षेत्र में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस जारी नहीं है.