सीतापुर: जिले में बच्चों के मामूली झगड़े ने वीभत्स रूप ले लिया. विवाद के दौरान तीन दिन की बच्ची की जमीन पर गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया जहां सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीन दिन की बच्ची को उतारा मौत के घाट
- मामला जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है.
- जहां निवासी निसार पुत्र नियाज रहमत और असरफ पुत्र सलीम के बच्चों के बीच सोमवार की दोपहर खेलने के दौरान मारपीट हो गई.
- बच्चों ने मारपीट की जानकारी अपने घरों में जाकर दी.
- जानकारी के बाद घर की महिलाएं लोगों के साथ बाहर निकल आईं और मारपीट करने लगीं.
- मारपीट में निसार की महज तीन दिन की बच्ची को किसी ने मां की गोद से छीनकर पटक दिया और बच्ची बेहोश हो गई.
- ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया.
- सीएचसी में तैनात डॉ. अनवर ने बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें तीन दिन की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
-एम.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक