सीतापुर : सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव के बाहर आम के बाग में तीन गोवंशों की हत्या किए हुए शव की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों गोवंशों के अवशेषों को पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत अवशेषों को उसी बगीचे में दफन करवा दिया.
हिंदू संगठन ने जताई आपत्ति
- सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव के निवासी के आम के बाग में शुक्रवार को तीन गोवंशों के शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई.
- सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कई हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंचे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया.
- जेसीबी से आम के बाग में ही गड्ढे खुदवाकर अवशेषों को दफना दिया गया.
अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे जांच चल रही है. बाकी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच करेगी.
-ज्ञानेंद्र कुमार,पशुचिकित्सा अधिकारी, सिधौली