सीतापुर: जिले में मंगलवार को तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम मोगलापुर में एक शख्स पर तलवार से जानलेवा हमला किए जाने के मामले में एसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में एसपी ने सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पढ़ें पूरा मामला
तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद के मजरा मोगलापुर में राधेश्याम पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए पहले सीएचसी तंबौर में भर्ती कराया गया था और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस प्रकरण में बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले राधेश्याम और गांव के वकील के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. विवाद में पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी, तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी.
इसी रंजिश के चलते मंगलवार को वकील पक्ष के इस्माइल ने राधेश्याम पर तलवार से हमला करके घायल कर दिया. एसपी आर. पी. सिंह ने पुरानी रंजिश के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई लापरवाही के कारण सब इंस्पेक्टर नयन सिंह यादव और आरक्षी रोहित कुमार, नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.