सीतापुरः सेंट जेवियर्स विद्यालय बिसवां की छात्रा जसप्रीत कौर तीन घंटे के लिए शनिवार को कोतवाली प्रभारी बनाया गया. अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान जसप्रीत ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और मां शीतला देवी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान जसप्रीत ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
त्वरित कार्रवाई के निर्देश
महिला शशक्तिकरण के तहत छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को सेंट जेवियर्स विद्यालय की कक्षा-10की छात्रा जसप्रीत कौर को तीन घंटे के लिए बिसवां इंस्पेक्टर बनाया गया. इंस्पेक्टर बनी जसप्रीत कौर ने फरियादियों की परेशानी सुनकर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए. कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों से परिचय जाना. वहीं मोबाइल स्विच ऑफ पाये जाने पर कई पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए कहा.
फरियादियों की सुननी चाहिए समस्या
जसप्रीत से जब पूछा गया कि भविष्य में अगर वह पुलिस अधिकारी बनती हैं तो क्या करेगीं. इसके जवाब में जसप्रीत ने कहा कि वह अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी. आम जन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर न्याय पूर्ण त्वरित कार्रवाई करेंगी.
परिवार को पहले दें सूचना
वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को निडर होकर अपनी परेशानी पहले अपने घर वालों से कहनी चाहिए. अगर वहीं समाधान न निकले तो महिला पुलिस अधिकारी के पास जना चाहिए. अगर वहीं भी न सुनवाई हो तो बड़े अधिकारियों से मिलना चाहिए. इसके अलावा विधिक कार्रवाई भी की जा सकती है.
जसप्रीत ने नियमित पुलिस चेकिंग के दौरान मां शीतला देवी मंदिर में शुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. ट्रैफिक व्यवस्था देखी, वाहन चालकों को आवश्यक रूप से मास्क लगा कर यात्रा करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, निरीक्षक बीके मिश्रा, बृजेश यादव, रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.