सीतापुर: राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बुधवार को जनपद में आकर महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई की. उन्होंने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने के निर्देश दिए. महिला आयोग की सदस्य ने एक बालिका विद्यालय में जाकर महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया.
उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें, यदि कोई पीड़ित महिला उनके पास फरियाद लेकर आती है तो वह उनकी समस्या को सुनकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें.