सीतापुर: सूबे के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कोविड-19 के मद्देनजर रविवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने मरीजों से बात की. साथ ही अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विश्व में ज्यादातर जगहों की चिकित्सा सुविधाएं ध्वस्त हो गईं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे चुनौती के रूप में लिया, जिसके चलते प्रदेश में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिल रही हैं.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अवगत कराया है कि उनको दी जाने वाली सुविधाएं समय से उन्हें मिल रही हैं. जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने सीएमएस को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाओं एवं जन्म लेने वाली बेटियों को लाभान्वित कराया जाए.
इसके लिए उनके फार्म इत्यादि की औपचारिकताएं भर्ती के दौरान ही पूर्ण कर ली जाएं ताकि कोई भी पात्र इसका लाभ पाने से वंचित न रह जाए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.