सीतापुर: कृषि विभाग एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी गई है. गरीब कल्याण योजना अभियान के अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास हेतु एकीकृत कृषि प्रणाली विषय पर ट्रेनिंग पाने वाला पहला बैच है. यह प्रशिक्षण 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत एक बैच में 35 लोगों को शामिल किया गया है. इस प्रकार से 16 बैच में प्रवासी श्रमिकों को कृषि सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराए जाएंगे. एक बैच को प्रशिक्षण सप्ताह में तीन दिन ही दिया जाएगा. इस प्रकार से 20 अक्टूबर तक 560 प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है.
560 मजदूरों को किया जाएगा प्रशिक्षित
प्रशिक्षण उप संभाग सिधौली के प्रशिक्षण हाल में प्रारंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिधौली ब्लॉक प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय ने फीता काटकर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विहिप जिलाध्यक्ष बच्चे प्रसाद बाजपेई और सांसद मीडिया प्रभारी सौरभ गिरि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सीतापुर अरविंद मोहन मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ सिधौली अनुभव त्रिवेदी, प्राविधिक सहायक कुलदीप कुमार, एडीओ कृषि सहित कृषि विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.
प्रशिक्षण में उप संभाग सिधौली के विभिन्न ग्रामों में आए हुए प्रवासी श्रमिकों ने बहुत ही निष्ठा एवं लगन के साथ प्रतिभाग किया. प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि बताई गई.
कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर के वैज्ञानिक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से प्रवासी श्रमिक बंधुओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. यह प्रशिक्षण 20 अक्टूबर तक चलेगा. कार्यक्रम के तहत एक बैच में 35 लोग लिए जा रहे हैं. इस तरह से 16 बैच में 20 अक्टूबर तक 560 प्रवासी श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.