सीतापुर : खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, किसान-नौजवान पटेल यात्रा के तहत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रविवार को जनपद के बिसवां कस्बा में आए हुए थे. उनके सीतापुर दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे यात्रा के साथ हजरत गुलजार शाह मेला मैदान पहुंचे जहां उन्होंने हजरत गुलजार शाह मजार पर अकीदत के फूल पेश करते हुए मजार पर चादर पोशी की और दुआ मांगी. इसके बाद जनससभा को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार समजावादी पार्टी की ही होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश की हर सीट पर आवेदक कोई भी हो प्रत्याशी अखिलेश यादव ही होंगे. जनता अखिलेश यादव के चेहरे को देखकर सपा को वोट करेगी.
इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने सरकार बनने से पहले 100 दिन के अंदर महंगाई कम करने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने, दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन, बीजेपी ने जनता को गुमराह कर छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से गरीबी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से हिंसा और अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बीजेपी के लोग केवल दो तीन पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं और सरकारी संस्थानों रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे आदि का निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोनो काल में लाखों लोग काल के गाल में समा गए, लेकिन बीजेपी इसे नकार रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. जिसके बाद बुनियादी सेवाओं का लाभ जनता तक पहुंचेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ स्तर पर 18 वर्ष ऊपर के सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में बढ़वाने की अपील की. इस दौरान एमएलसी आनंद भदोरिया, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, अफजाल कौसर, जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव,कमलेश यादव ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन करुणेश मिश्रा ने किया. आगंतुकों का आभार पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने व्यक्त किया. जनसभा के पूर्व सपा नेताओं व कार्य कर्ताओं ने ग्राम देवकालिया चौराहा, श्रीराम चंपा देवी इंटर कॉलेज, बड़े चौराहे पर बजाज शोरूम, डॉ. शत्रोहन सिंह यादव की क्लीनिक, सरकारी अस्पताल और नगर पालिका के पास कार्यकर्ताओं के हुजूम ने फूल माला पहना कर सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, पूर्व मंत्री एवं विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक मनीष रावत,वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार कादरी, अब्दुल अतीक खान, लाल सिंह यादव, आशुतोष यादव, प्रीति सिंह रावत, रॉबिन यादव, रिजवान अहमद, पुनीत गौतम, माज खान, बदर हयात, सय्यद हुसैन, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : सांसद आजम खान ने जो कहा था, भाजपा सरकार ने वही किया