सीतापुर: जिला जेल में निरुध्द सपा सांसद आजम खां से मुलाकात करने आईं पार्टी की विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री लीलावती कुशवाहा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार हिटलरशाही को भी मात दे रही है, जिस तरह से आजम खां के खिलाफ चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. उससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं.
सरकार हिटलरशाही को भी दे रही है मात
सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आजम खां जैसा व्यक्ति जो कई बार मंत्री, सांसद और विधायक रहा हो, जिसकी पत्नी और बेटा विधायक हो, जिसने गरीबों, किसानों और यतीम बच्चों को शिक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी खुलवाई हो, उसके खिलाफ मुर्गी चोरी, लकड़ी चोरी, बकरी चोरी और किताब चोरी जैसे मामले दर्ज कराकर यह सरकार हिटलरशाही को भी मात दे रही है. सरकार को इससे बचना चाहिए.
इसे भी पढे़ं:-लखनऊ: कमिश्नरी सिस्टम में फेरबदल, 7 एसीपी किए गए इधर से उधर