ETV Bharat / state

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सपा कार्यकर्ताओं

उत्तर प्रदेश के सीतापुर समेत सुलतानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सुलतानपुर में सपा कार्यकर्ताओं को शांत कराने जिलाधिकारी पहुंचीं.

etv bharat
विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:05 AM IST

सीतापुर/सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सपा नेताओं ने योगी सरकार और प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता
सपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक कार्यकर्ताओं को गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट और अन्य कई मुद्दों पर प्रदर्शन करना था. इसके तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं के टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वहां घेराबंदी कर दी. उन्हें धारा 144 का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया गया और फिर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

सुलतानपुर: नागरिकता कानून पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा नेता आमने-सामने हो गए. लगभग आधे घंटे तक नोकझोंक चली. बवाल की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अफसरों ने डीएम को धरना स्थल पर बुलाया. जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों को शांत कराया गया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे पोस्टर लेकर प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर निकले. कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच धरना स्थल में जत्थे के रूप में तब्दील हो गए. इस दौरान सपाई और पुलिस आमने-सामने हुए. सपाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की. हाथों को जंजीर बनाकर सपाइयों को रोका गया. स्थिति अराजक देखकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन और जिला अधिकारी को मौके पर बुलाया गया.

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कई ऐसे नारे लगे जिससे पुलिस को असहज स्थिति में देखा गया. इस दौरान पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया.
सी इंदुमती, जिलाधिकारी

सीतापुर/सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सपा नेताओं ने योगी सरकार और प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता
सपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक कार्यकर्ताओं को गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट और अन्य कई मुद्दों पर प्रदर्शन करना था. इसके तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं के टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वहां घेराबंदी कर दी. उन्हें धारा 144 का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया गया और फिर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

सुलतानपुर: नागरिकता कानून पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा नेता आमने-सामने हो गए. लगभग आधे घंटे तक नोकझोंक चली. बवाल की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अफसरों ने डीएम को धरना स्थल पर बुलाया. जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों को शांत कराया गया.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे पोस्टर लेकर प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर निकले. कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच धरना स्थल में जत्थे के रूप में तब्दील हो गए. इस दौरान सपाई और पुलिस आमने-सामने हुए. सपाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की. हाथों को जंजीर बनाकर सपाइयों को रोका गया. स्थिति अराजक देखकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन और जिला अधिकारी को मौके पर बुलाया गया.

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कई ऐसे नारे लगे जिससे पुलिस को असहज स्थिति में देखा गया. इस दौरान पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया.
सी इंदुमती, जिलाधिकारी

Intro:सीतापुर: समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.सपा नेताओं ने योगी सरकार और प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.


Body:सपा के पूर्वघोषित कार्यक्रम के मुताबिक कार्यकर्ताओं को आज नागरिकता संशोधन बिल और अन्य कई मुद्दों पर प्रदर्शन करना था. जिसके तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं के टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने वहां घेराबंदी कर दी. उन्हें धारा 144 का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया गया और फिर निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


Conclusion:सपा नेताओं ने बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है.समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. सपा इस सरकार के खिलाफ हर स्तर पर अपना विरोध दर्ज कराती रहेगी.

बाइट-राधेश्याम जायसवाल (चेयरमैन नगर पालिका एवं पूर्व विधायक)
बाइट-रामपाल राजवंशी (पूर्व मंत्री)
बाइट-छत्रपाल सिंह यादव (सपा जिलाध्यक्ष)
बाइट-एम.पी.सिंह चौहान (अपर पुलिस अधीक्षक)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.