सीतापुर/सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सपा नेताओं ने योगी सरकार और प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
सुलतानपुर: नागरिकता कानून पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सपा नेता आमने-सामने हो गए. लगभग आधे घंटे तक नोकझोंक चली. बवाल की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अफसरों ने डीएम को धरना स्थल पर बुलाया. जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों को शांत कराया गया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे पोस्टर लेकर प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर निकले. कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच धरना स्थल में जत्थे के रूप में तब्दील हो गए. इस दौरान सपाई और पुलिस आमने-सामने हुए. सपाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की. हाथों को जंजीर बनाकर सपाइयों को रोका गया. स्थिति अराजक देखकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन और जिला अधिकारी को मौके पर बुलाया गया.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कई ऐसे नारे लगे जिससे पुलिस को असहज स्थिति में देखा गया. इस दौरान पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया.
सी इंदुमती, जिलाधिकारी