सीतापुर: सपा सांसद आजम खां से मुलाकात करने के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेता रविवार को सीतापुर जेल पहुंचे. यहां उन्होंने आजम खां से मुलाकात करने के बाद बीजेपी सरकार पर विरोधियों को अपमानित एवं प्रताड़ित करने के लिए हर हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया.
आजम खां से मुलाकात करने वालो में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय और बंदायू के पूर्व सपा सांसद मुख्य हैं. सपा नेता अहमद हसन ने आजम से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि सरकार आजम खां जैसे नेता के साथ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. उनके साथ जेल में जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है और विरोधियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: बेरहम मां ने अपनी बेटी को पटक-पटककर मार डाला, ये थी वजह
बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर उत्पीड़न की कार्रवाई को प्राथमिकता दे रही है. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी आजम खां के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया और कार्रवाई की जमकर आलोचना की. सपा की प्रवक्ता नाहिद लारी खान ने भी आजम खां के खिलाफ कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए घातक करार दिया.