सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार डंफर ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को सीएचसी सिधौली पहुंचाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सिधौली कोतवाल आरके सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि आनंद गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता अपने चाचा हनुमान प्रसाद पुत्र दयाल निवासीगण मंझिया थाना रामपुर कला तथा जितेंद्र पाल पुत्र महेश्वर दयाल निवासी बख्तावरपुर थाना सिधौली के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कस्बे के सैनी लॉन आया था. वह शादी से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी कस्बे के बिसवा मार्ग पर जयश्री हॉस्पिटल के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात डंफर ने बाइक सवार तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने सीतापुर में सड़क हादसा (Sitapur Road Accident) की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी सिधौली पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने भी सभी के मृत होने की पुष्टि कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलते ही सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चौरसिया, उपनिरीक्षक राजेश राय, मणिकराम वर्मा, संजीव सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल सीएचसी पहुंच गया.
इस मामले में जब सिधौली कोतवाल आरके सिंह से उनके सीयूजी नंबर पर बात की गई, तो उन्होंने बताया बुलेट पर 3 लोग सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. पीछे से किसी ट्रक या डंपर ने टककर मार दी. इससे तीनों लोग वहीं गिर गए. सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गए. घायलों को सीएससी सिधौली में ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- SGPGI में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से निकाला 10 सेंटीमीटर थायरॉइड का ट्यूमर