सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की की मौत हो गई. उसका शव सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिनैनी में शारदा सहाय नहर में उतराता हुआ मिला है.
यह भी पढ़ें: धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी, शहर में गंदगी का अंबार
यह है मामला
थानांतर्गत तालगांव निवासी कृपाशंकर निवासी ग्राम नेवादा की 17 वर्षीय पुत्री शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. घर वापस न पहुंचने पर घरवालों ने लड़की की तलाश शुरू कर दी. करीब एक बजे उसका शव सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिनैनी के पास शारदा सहाय नहर में उतराता हुआ मिला. इसे प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर बिसवां, सदरपुर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. अंजली कक्षा 11 की छात्रा थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
थानाध्यक्ष सदरपुर ने रणवीर सिंह ने बताया कि नहर में शव उतराता हुआ मिला है, जिसकी शिनाख्त अंजली निवासी नेवादा से हुई है. पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सदरपुर रणवीर सिंह ने बताया कि नहर में शव उतराता हुआ मिला है.