ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सीतापुर स्वास्थ्य विभाग सतर्क - corona virus

सीतापुर जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरे तरह से सतर्क है. पिछले दिनों 22 लोग विदेश यात्रा लौटे हैं, जिनकी जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले है.

स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:24 PM IST

सीतापुर: चीन से शुरू होने वाले कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. यहां पिछले दिनों चीन और थाईलैंड की यात्रा से वापस लौटे 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. राहत की बात यह है कि किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और जिला अस्पताल में एक वार्ड भी बनाया गया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार.

पिछले दिनों विदेश यात्रा से वापस लौटने वाले सभी 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है. इनमें 16 लोग थाईलैंड और 6 लोग चीन की यात्रा करके वापस लौटे हैं. रैपिड रिस्पांस की टीम इन सभी पर नजर बनाये हुए है. फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं, लेकिन 29 दिन की अवधि तक समय समय पर उनकी जांच की जाएगी. पांच लोगों की 29 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, जबकि 17 लोगों की अवधि बाकी है. इन सभी पर निगाह रखी जा रही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की जा चुकी है. इसके अलावा वार्ड के लिए अन्य बड़े स्थान की भी तलाश की जा रही है. जो 22 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, उनमें सभी फिलहास स्वस्थ्य है. किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

सीतापुर: चीन से शुरू होने वाले कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. यहां पिछले दिनों चीन और थाईलैंड की यात्रा से वापस लौटे 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. राहत की बात यह है कि किसी में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और जिला अस्पताल में एक वार्ड भी बनाया गया है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार.

पिछले दिनों विदेश यात्रा से वापस लौटने वाले सभी 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है. इनमें 16 लोग थाईलैंड और 6 लोग चीन की यात्रा करके वापस लौटे हैं. रैपिड रिस्पांस की टीम इन सभी पर नजर बनाये हुए है. फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं, लेकिन 29 दिन की अवधि तक समय समय पर उनकी जांच की जाएगी. पांच लोगों की 29 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, जबकि 17 लोगों की अवधि बाकी है. इन सभी पर निगाह रखी जा रही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की जा चुकी है. इसके अलावा वार्ड के लिए अन्य बड़े स्थान की भी तलाश की जा रही है. जो 22 लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, उनमें सभी फिलहास स्वस्थ्य है. किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.