सीतापुर : जिले के सिधौली कोतवाली इलाके में शुक्रवार की रात अचानक चलती कार में आग लग गई. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा सिधौली-बिसवा मार्ग पर रमपुरवा चौराहे के पास हुआ. थाेड़ी ही देर में कार आग का गाेला बन गई. इस दौरान सिधौली से भाजपा विधायक मनीष रावत रास्ते से गुजर रहे थे. उन्हाेंने हादसे की जानकारी अधिकारियाें काे दी. थाेड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
विधायक मनीष रावत ने बताया कि शुक्रवार की रात वह सिधौली-बिसवा मार्ग से गुजर रहे थे. इस दौरान एक जलती हुई कार नजर आई. कार पूर तरह आग की लपटाें में घिरी हुई थी. इस पर उन्हाेंने फौरन अधिकारियाें काे सूचना देकर फायर ब्रिगेड काे भेजने और मदद मुहैया कराने की मांग की. विधायक ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कार में लाेग फंसे हुए हैं, लेकिन जब उन्हाेंने नजदीक जाकर देखा काे वाहन में काेई नहीं था.
विधायक द्वारा सूचना पाकर अधिकारी हरकत में आ गए. पुलिस विभाग तथा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने बताया कि कार चालक भगवती प्रसाद, रसूलपुर भंडिया थाना सिधौली का निवासी है. कार में वह अकेला था. कार में आग लगने पर वह सुरक्षित सफर बाहर निकल आया था. भाजपा विधायक यदि सक्रियता न दिखाते तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत की सराहना की.
यह भी पढ़ें : कुत्ते को राम-राम बोलने की ट्रेनिंग दे रहे बीजेपी विधायक, देखें VIDEO