सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रशासन व्यापक इंतजाम करने में जुटा हुआ है. जिले में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क है. वहीं पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश भी जारी है. इसके साथ ही सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. वहीं खैराबाद क्षेत्र को सील कर लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
जानिए जिले में कुल आंकड़े
जिले में 1 फरवरी से अब तक अन्य प्रदेशों से 31,112 लोग बाहर से आए हुए हैं. इसमे 1,537 शहरी और 29,575 ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं. इसी प्रकार 146 लोग विदेश से आए हैं, जिसमें 39 शहरी और 107 ग्रामीण क्षेत्र के हैं.
तबलीगी जमात से लौटे 44 लोग
तबलीगी जमात से आए हुए कुल 44 लोग हैं, जिनकी जांच के बाद 10 लोंगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन जमातियों के संपर्क में कुल 331 लोग आए हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है. अब तक 10 के अलावा जिन अन्य की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन सबकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सभी को कराया गया क्वारंटाइन
जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कुल 31,112 लोंगो को क्वारंटाइन कराया गया है. इसमें 6,578 लोगों को अवमुक्त किया जा चुका है. दो कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया जा चुका है, जबकि दो हरदोई के जिले में भर्ती किए गए है.
प्रशासन ने तैयारियां की पूरी
राजकीय अस्पताल में 5, बीसीएम खैराबाद में 1 और हिद मेडिकल कॉलेज अटरिया में 10 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. वहीं 47 राजकीय और 16 निजी एम्बुलेंस की उपलब्धता है. प्रशासन ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.