सीतापुर: मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के बाद एक सात माह की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है. इस टीकाकरण के तहत एक गांव के ही 31 बच्चों को एएनएम ने टीका लगाया था, जिसके 14 घण्टे बाद 12 से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई और एक सात माह की बच्ची की मौत हो गई.
पीड़ित परिवार ने टीकाकरण टीम की एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
मामला तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम बिचला बरेती का है. यहां मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम की एएनएम गांव में टीकाकरण के लिए आईं थी. पीड़ित के मुताबिक गांव के 31 बच्चों को एएनएम ने तीन-तीन टीके एक साथ लगाए और बिना किसी सलाह के वहां से चली गईं, जिसके कुछ घण्टों बाद ही तकरीबन 12 से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें दवाई से आराम मिल गया, जबकि एक सात माह की बच्ची की टीकाकरण के 14 घण्टे बाद ही मौत हो गई.
पीड़ित परिवार ने मामले में एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: निर्माणाधीन बॉयलर की छत गिरी, आठ मजदूर भर्ती