सीतापुरः पुलिस ने मोबाइल से चूना (mobile fraud) लगाने वाले दो विदेशी नागरिकों समेत सात शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 75,000 रुपये नगद, तीन एटीएम कार्ड, 12 मोबाइल व 29 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि खुशीराम अग्रवाल पुत्र स्व. रुपचन्द्र अग्रवाल की ओर से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस टीम ने इस मामले में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अकरम पुत्र जमील निवासी पीलीभीत, वीरेन्द्र पाल पुत्र ईश्वर दयाल निवासी पीलीभीत, मो. अनस पुत्र रईश अहमद निवासी पीलीभीत, मैनेजर पुत्र मन्दे खां निवासी बरेली, अनवर उर्फ साहिल पुत्र फैज मोहम्मद निवासी बरेली, ओसूजी यू टिमोथी पुत्र ओसुजी निवासी नाइजीरिया तथा ओलिवर पुत्र आईजी नाइजीरिया है.
इनके कब्जे से 75,000 रुपये नगद, तीन एटीएम कार्ड, 12 मोबाइल व 29 सिमकार्ड हुए है. अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है तथा गिरोह का संचालन नाईजीरियन नागरिक ओलिवर व ओसजू करते हैं. ये लोग मोबाइल से शिकार को झांसे में लेते थे. झांसे से मिलने वाले पैसे को ये आपस में बांट लेते थे. इनके खिलाफ दिल्ली समेत कई जनपदों में मुकदमे दर्ज है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी