सीतापुर: शहर के एक बड़े शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. इस शोरूम पर धावा बोलकर चोरों ने नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-सीतापुर: महिलाओं को मिला वन स्टॉप सेंटर, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन
शो रूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया
- शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी गोपाल अग्रवाल का स्टेशन रोड पर शुभ लग्न शोरूम है.
- शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर स्थित इस शोरूम को सोमवार रात चोरों ने अपना निशाना बना डाला.
- चोरों ने अंदर घुसकर कैश काउंटर में रखे 20-30 हज़ार रुपये उड़ा दिए.
- शोरूम में रखे सामान पर भी हाथ साफ कर दिया.
- सुबह शोरूम खोलने पर मालिक को इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
- शहर के बीचोबीच व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर इस वारदात की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौका मुआयना करके चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की.