सीतापुर: जिले में बेखौफ बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां पुलिस के सुरक्षा दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने पुलिस चौकी से तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में पीछे दीवार में नकब लगाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
बैंक में नकब लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना हैं कि केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही केस का खुलासा कर लिया जाएगा.
घटना मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौराहे की है. यहां कल्ली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त और चेकिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक को ही अपना निशाना बना डाला. बेखौफ बदमाशों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगाकर बैंक को लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: गोमती और सरायन नदी का जल होगा स्वच्छ, प्रशासन ने तैयार की कार्ययोजना