सीतापुर: गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने निजी अस्पताल में भर्ती महिला को लखनऊ के केजीएमयू रेफर करने के साथ निजी अस्पताल को सैनिटाइज करने बाद सील कर दिया. वहीं डीएम ने कहा कि महिला की ट्रेवेल हिस्ट्री निकालकर उसके ससुराल और मायके के लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही महिला जिस इलाके में रहती है, उसे भी सील किया जाएगा.
मामला हरदोई रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल का है. यहां एक गर्भवती महिला अपना इलाज कराने आयी थी. कोविड 19 के दिशा- निर्देशों के क्रम में अस्पताल प्रशासन ने महिला की प्राइवेट लैब में जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी.
जानकारी होने पर डीएम, एसपी और सीएमओ तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे और महिला को इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया. डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि महिला के ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाइ की जाएगी. जिले में अब तक कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 17 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया और 3 का इलाज चल रहा है.