सीतापुर: जिले में झांसी के तहसील मोठ निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र सिंह रेलवे में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. नरेंद्र रेलवे के सरकारी आवास में ही रहते थे. शुक्रवार को सुबह हेल्थ इंस्पेक्टर का शव कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया, जिस समय यह घटना हुई उस समय नरेंद्र की पत्नी घर पर नहीं थी. पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि एक बजे उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है.
घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि घटना की वजह पता चल सके.