सीतापुर: जिला जेल से न्यायालय पेशी पर आया एक विचाराधीन बंदी पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया. लॉकअप इंचार्ज की ओर से सिपाही के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. एसपी ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
बंदी हुआ फरार
- शहर कोतवाली के निवासी रोहित पर चोरी, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के केस दर्ज हैं.
- वह सोमवार को जिला कारागार से न्यायालय पेशी पर लाया गया था.
- इसी दौरान लॉकअप से अदालत जाते समय वह सुरक्षाकर्मी अरुण कुमार को चकमा देकर फरार हो गया.
- बंदी के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.