सीतापुर: वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए जिले में 144 फील्ड ट्रेनर तैनात किए गए हैं, जिनमें 15 खण्ड शिक्षा अधिकारी और जीआईसी के 129 प्रवक्ता शामिल हैं. प्रथम चरण का कार्य 16 मई से 30 जून के बीच किया जाएगा.
2021 जनगणना की सारी तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय कार्यक्रम जनगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इस दौरान मकान की गणना और सूचीकरण कार्य के बाद राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अपडेट किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी डीआईओएस और बीएसए को दी जाएगी.
डीएम अखिलेश तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि जनगणना के मद्देनजर विभिन्न स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. फील्ड ट्रेनर्स के जरिए प्रगणक और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: सातवीं आर्थिक जनगणना का हिस्सा होंगे कॉमन सर्विस सेंटर के BLE, तैयारियां शुरू