सीतापुर: बारिश के मौसम में वन विभाग की ओर से पौधरोपण करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए वन रेन्ज में पौधरोपण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने पौधरोपण के लिए कमर कस ली है. धार्मिक क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन और जंगल में पौधे रोपित करने के लिए आगामी जुलाई महीने से शुरुआत करने के लिए वन रेन्ज की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.
पौराणिक धरती को हरियाली की सौगात देने के लिए रेन्ज की नर्सरियों में 11 लाख के करीब तैयार विभिन्न प्रजातियों के पौधे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की ओर से तारीख तय होने के बाद बड़े पैमाने पर पौधरोपण शुरू किया जाएगा. शासन से हरी झंडी मिलते ही वन विभाग पौधरोपण के साथ ही किसानों को पौध वितरण भी शुरू कर देगा. इस बार वन विभाग मिश्रिख रेंज ने 5 लाख 29 हजार पौधे रोपित कराने की तैयारी पूरी कर ली है.
पौधरोपण के बारे में रेन्जर प्रदीप अवस्थी ने बताया कि पौधारोपण अभियान का निर्देश मिलते ही आर्थिक रूप से उपयोगी पौधों के साथ फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे. जुलाई से पर्यावरण शुद्ध करने वाले पौधों के अलावा किसानों की आय बढ़ाने वाले पौधे रोपित कराने का प्रयास किया जाएगा. पौधे लगाने के लिए रेन्ज की तीन नर्सरियों में क्रमशः शिवथान 5 लाख 55 हजार, चन्द्रावल 3 लाख 42 हजार और अमटामऊ में 2 लाख 27 हजार 520 पौधे तैयार हो चुके हैं.
विभिन्न प्रजातियों के 11 लाख पौधे रोपण के लिए तैयार
वन रेन्ज के फॉरेस्टर एसएन शुक्ला और बीट इंचार्ज अनिल कुमार यादव ने बताया कि पौराणिक इलाके में हरित क्रांति लाने के लिए आर्थिक और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही फलदार पौधे रोपित होंगे. रेन्ज में सभी तरह के पौधे जैसे आम, नीम, जामुन, आंवला, महुआ, पीपल, गूलर, अशोक, बरगद, पाकड़, शीसम, यूकेलिप्टस, अमलताश, गोल्ड मोहर, चिलवल, सागौन आदि शामिल हैं. जुलाई और अगस्त महीने में जमकर पौधे रोपित किए जाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी पौधे रोपित करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.