सीतापुर: थाना हरगांव के अंतर्गत खेदरापुर ग्रामसभा में कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते प्रधान के परिजनों पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- थाना हरगांव के अंतर्गत खेदरापुर ग्रामसभा के प्रधान के भाई पर पुरानी रंजिश के चलते बीती रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया.
- फायरिंग और धारदार हथियार के हमले में प्रधानपति के परिवार के चार लोग घायल हो गये.
- एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
- पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: सीतापुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्राइवेट हॉस्पिटल पर की छापेमारी
हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खेदरापुर में दो पक्षों में लड़ाई हो गयी. एक पक्ष के द्वारा गोली जला दी गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये उसमें से एक गंभीर रुप से घायल है, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. अभियुक्त पंजिकृत कर लिये गये हैं जिसमें से एक व्यक्ति गिरफ्तार है.
-एम पी सिंह, सीओ सदर