सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध असलहे भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जाने पूरा मामला
मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के बनियामऊ गांव की है. यहां शनिवार रात को पुलिस को मुखबिर से हजारा बाग में अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन किए जाने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने मौके से 15 देसी तमंचा और अन्य उपकरण भारी संख्या में बरामद किए हैं.
पंचायती चुनाव नजदीक आते ही बढ़ती है मांग
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे काफी समय से यहां अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए अभियुक्तों ने इस सुनसान इलाके को चुना है. अभियुक्तों ने बताया कि पंचायती चुनाव नजदीक आते ही इन असलहों की मांग बढ़ जाती है. इन असलहों की सप्लाई लखनऊ, हरदोई ,लखीमपुर , बाराबंकी, बहराइच जैसे पड़ोसी जिलों में होती है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पहले से इन लोगों के खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके चलते ये लोग कई बार जेल भी जा चुके हैं.