सीतापुर: पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को घटनाओं को रोकने और वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी अपराध शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर सेल व थाना खैराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना खैराबाद में धोखाधड़ी संबंधी अपराध में पंजीकृत कराए गए मुकदमे के तहत दो विदेशी (नाइजीरियन) नागरिकों इमैन्युल अनाइडके और उजोना एजीज को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 6 मोबाइल, 7 सिमकार्ड, 1 चेन (पीली धातु- वजन 4 तोला) और 1 कार बरामद हुई है.
आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. गिरफ्तार आरोपियों से बरामद 6 मोबाइलों को चेक किया गया तो उसमें कई संदिग्ध संदेश और वीडियो इत्यादि मिले थे. गहराई से पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी इत्यादि करना स्वीकार किया. आरोपियों का चालान कर न्यायालय भेजा गया.
इस पूरे मामले के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल राजीव सिंह, सिपाही उमेश मिश्रा, सिपाही आनंद कुमार, सिपाही अनुराग पांडेय, सिपाही रवि वर्मा, सिपाही अंकुर चौधरी, सिपाही भूपेंद्र वर्मा के अलावा खैराबाद के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, अपराध निरीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिपाही सुधीर की विशेष भूमिका रही. उक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि खैराबाद थाने में तैनात आरक्षी प्रदुम प्रकाश के खाते से फर्जी तरीके से ऑनलाइन लगभग 80000 रुपये निकल गए. इसको लेकर उसने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया. वहीं, तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल की टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया. साथ ही मौके पर पुलिस टीम को भेजकर दो विदेशी (नाइजीरियन) नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इसमें कुछ भारत के भी शामिल हैं. जल्द उनको भी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Agra News: जापानी पर्यटकों से ठगी व अवैध वसूली करने वाले टैक्सी चालक गिरफ्तार