सीतापुर: अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा जिले में अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को कमलापुर थाना प्रभारी राम नरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. उप निरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सिंह, कांस्टेबल अभय मिश्रा ने दबिश देकर कमलापुर थाना क्षेत्र के गोपीपुरवा गांव निवासी मेराज को गिरफ्तार किया. उसे गुंडा अधिनियम अभियोग में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं सिधौली कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश के नेतृत्व में सिधौली पुलिस टीम व सहायक उपनिरीक्षक जय नारायण, हेड कांस्टेबल सुरेश राठौर ने कोतवाली क्षेत्र के रायगंज निवासी रामाधार को 315 बोर तमंचे के साथ गिरप्तार किया. सुरेश राठौर 6 माह के लिए गुन्डा एक्ट में जिला बदर चल रहा था.
सीतापुर: दो जिला बदर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सीतापुर में क्राइम
यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कमलापुर थाना पुलिस और सिधौली थाना पुलिस ने कार्रवाई की.
सीतापुर: अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा जिले में अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को कमलापुर थाना प्रभारी राम नरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. उप निरीक्षक रजनीश कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सिंह, कांस्टेबल अभय मिश्रा ने दबिश देकर कमलापुर थाना क्षेत्र के गोपीपुरवा गांव निवासी मेराज को गिरफ्तार किया. उसे गुंडा अधिनियम अभियोग में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं सिधौली कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश के नेतृत्व में सिधौली पुलिस टीम व सहायक उपनिरीक्षक जय नारायण, हेड कांस्टेबल सुरेश राठौर ने कोतवाली क्षेत्र के रायगंज निवासी रामाधार को 315 बोर तमंचे के साथ गिरप्तार किया. सुरेश राठौर 6 माह के लिए गुन्डा एक्ट में जिला बदर चल रहा था.