सीतापुर: तालगांव थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद कार खाई में पलट गई. हादसे में एक बैंक प्रबंधक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बैंक प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार के खाई में गिरने से एक की मौत
- तालगांव थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार पेड़ में टकराकर खाई में पलट गई.
- कार लखीमपुर खीरी से बहराइच जा रही थी.
- कार में सवार पराग सतीश दहिवेलकर की मौत हो गई.
- कार में सवार सीमा टिर्की, रेनू वर्मा और संजय सिंह को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
- मृतक पराग सतीश आर्यावर्त बैंक की बहराइच शाखा में प्रबंधक पद पर तैनात थे.
- घायल सीमा टर्की बहराइच जनपद की रेहुआ विशुनपुर शाखा में प्रबंधक पद है.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.