ETV Bharat / state

सीतापुर: एक्सीडेंट में युवक की मौत, घटना से क्षुब्ध चाचा ने खाया जहर - sitapur news

नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेडयुक्त तारो में जा टकराई. बाइक पर चार युवक सवार थे जिसमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं जबकि तार में फंसने से एक का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भतीजे की मौत से परेशान चाचा ने जहर खा लिया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है.

थाना नैमिषारण्य
author img

By

Published : May 26, 2019, 7:15 PM IST

सीतापुर: बीती रात नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेड वाले तार से जा टकराई. बाइक पर चार युवक सवार थे. ब्लेडयुक्त तार से टकराकर चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक के गले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौत की घटना से क्षुब्ध मृतक के चाचा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसका अभी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ब्लेड्युक्त तार में फंसकर युवक की मौत.

बाग में लगे तार बने काल...

  • नैमिषारण्य चौकी के पास परसपुर ग्राम के निकट एक मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार तीन युवक रोड पर जा गिरे जबकि एक युवक ब्लेडयुक्त तार में जा फंसा.
  • युवक का गला ऊपरी तार में जबकि बाकी हिस्सा नीचे लगे तार में फंस गया और उसका गला कट गया.
  • तीनों साथियों को भी गंभीर चोटें आईं हैं, साथी की गंभीर हालत देखकर घबराये तीनों युवक घर को भाग गए.
  • दुर्घटना की सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल युवक की मौत हो चुकी थी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना से क्षुब्द मृतक के चाचा ने जहर खा लिया आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
  • मृतक के रिश्तेदार ने बताया मृतक अपने परिवार का इकलौता था, उसकी मौत होने से परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.


शनिवार को रात्रि में नौ बजे की घटना है, बाइक सवार और उसके तीनों साथी नशे में थे, जिसके चलते दुर्घटना में आरी वाले तार से कटकर एक युवक की मृत्यु हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.


ब्रजेश रॉय, कोतवाल,मिश्रिख

सीतापुर: बीती रात नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेड वाले तार से जा टकराई. बाइक पर चार युवक सवार थे. ब्लेडयुक्त तार से टकराकर चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक के गले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौत की घटना से क्षुब्ध मृतक के चाचा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसका अभी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ब्लेड्युक्त तार में फंसकर युवक की मौत.

बाग में लगे तार बने काल...

  • नैमिषारण्य चौकी के पास परसपुर ग्राम के निकट एक मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार तीन युवक रोड पर जा गिरे जबकि एक युवक ब्लेडयुक्त तार में जा फंसा.
  • युवक का गला ऊपरी तार में जबकि बाकी हिस्सा नीचे लगे तार में फंस गया और उसका गला कट गया.
  • तीनों साथियों को भी गंभीर चोटें आईं हैं, साथी की गंभीर हालत देखकर घबराये तीनों युवक घर को भाग गए.
  • दुर्घटना की सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घायल युवक की मौत हो चुकी थी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना से क्षुब्द मृतक के चाचा ने जहर खा लिया आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
  • मृतक के रिश्तेदार ने बताया मृतक अपने परिवार का इकलौता था, उसकी मौत होने से परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.


शनिवार को रात्रि में नौ बजे की घटना है, बाइक सवार और उसके तीनों साथी नशे में थे, जिसके चलते दुर्घटना में आरी वाले तार से कटकर एक युवक की मृत्यु हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.


ब्रजेश रॉय, कोतवाल,मिश्रिख

Intro:सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य चौकी के अंतर्गत बीती रात परसपुर ग्राम के नजदीक अनियंत्रित बाइक सवार युवक सड़क किनारे बाग में लगे ब्लेड वाले तार से कटकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गए जिसमे एक युवक के गले में गंभीर चोट के चलते मौत हो गयी वही उसकी मौत की घटना से क्षुब्ध उसके चाचा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिनका अभी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।Body:मृतक 22 वर्षीय तकदीर पुत्र श्रीपाल निवासी भैरमपुर अपने अन्य तीन साथियों सुनील पुत्र रामपाल, आलोक पुत्र आलोक निवासी भैरमपुर और मोहित पुत्र छैलबिहारी निवासी ग्राम बिसुनापुर थाना रामकोट के साथ औरंगाबाद से वापस आ रहा था , मोटरसाइकिल मोहित चला रहा था, परसपुर ग्राम के निकट एक मोड़ पर उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार तीन युवक रोड पर गिरे जबकि एक युवक तकदीर ब्लेड्युक्त तार में जा फंसा , जिसके चलते युवक का गला ऊपरी तार में तथा बाकी हिस्सा नीचे लगे तार में फंस गया जिससे मृतक तकदीर का गला कट गया और नीचे के हिस्से में भी काफी चोट आयी साथ ही उनके तीनों साथियों को भी चोटें आयीं तकदीर की हालत देख उसके तीनों साथी डर गए और वो घर को भाग गए जिसके बाद उसे बचाने के लिए जब तक ग्रामीण आते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी , पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद युवक का शव जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है इस घटना के बाद मृतक के चाचा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसने जहर खा लिया मृतक के चाचा सुखबासी पुत्र बदलू ग्राम भैरमपुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।


Conclusion:मृतक के दूर के रिश्तेदार रामखेलावन ने बताया कि तकदीर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला इकलौता व्यक्ति था उसकी मौत होने से परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।

इस सम्बन्ध में जब मिश्रिख कोतवाल ब्रजेश रॉय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को रात्रि में नौ बजे की घटना है, बाइक सवार और उसके तीनों साथी नशे में थे जिसके चलते दुर्घटना में आरी वाले तार से कटकर एक युवक की मृत्यु हुई है, शव को पोस्टमार्टम के भेज गया है ।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.