सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर गांव के पास सिधौली बिसवां मार्ग पर रविवार सुबह ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं, ट्रैक्टर पर सवार रंजीत (22) पुत्र आशाराम और सन्तराम (21) पुत्र साम्बरी निवासी मधवापुर थाना रामपुर कला घायल हो गए.
पढ़ें: कोचिंग के लिए जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत
पूरनपुर गांव के पास सिधौली बिसवां मार्ग पर रविवार सुबह ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई. वही, गंभीर रूप से घायल सन्तराम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.