सीतापुर : जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सवारी भर रहे टैम्पो में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टेम्पो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.
दरअसल बुधवार सुबह एक टेम्पो सवारी भरकर मानपुर मंडी जा रहा था. इस दौरान और सवारी को बिठाने के लिए उसने टेम्पो राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सरसौली गांव के निकट रोका. अभी वह सवारी बिठा ही रहा था कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो नीचे खाई में चला गया और पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में टेम्पो में बैठे किशनपुर निवासी जगदीश (45) पुत्र जयराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हरिशचंद्र (27) पुत्र कन्हैया निवासी किसनपुर, राजेश (36) पुत्र नीलकंठ निवासी गंधौली, किशनपुर निवासी शंकर (40) पुत्र पुत्तीलाल और रमेश निवासी महारानी खेड़ा घायल हो गए.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली पहुंचाया. जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हरिश्चंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकि घायलों का इलाज चल रहा है. इस बाबत प्रभारी निरिक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.