सीतापुर: जिले के संदना कस्बा में खेतों में काम करने जा रहे लोगों पर 11000 वोल्टेज लाइन का जर्जर तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग हमेशा से ही अपनी लापरवाही के लिए जाना जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में झूलते जर्जर विद्युत तारों के टूटने से आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है. सोमवार को जनपद के संदना कस्बा निवासी बनवारी (55) पुत्र जसकरन, लक्ष्मी पुत्री सुरेश, बृजेश पुत्र सुरेश, चमेली पत्नी सुरेश, रमेश पुत्र सुरेश कस्बे के पूर्व में स्थित सुन्दरानन्द आश्रम के पीछे अपने खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे.
इस दौरान संदना कस्बे से सुन्दरानन्द आश्रम की ओर गई 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन का जर्जर तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में खेतों में काम करने जा रहे सभी लोग आ गये. इस घटना में 55 वर्षीय बनवारी गम्भीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद गंभीर रूप से झुलसे बनवारी को पुलिस एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी गोंदलामऊ ले गई, जहां चिकित्सकों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल लक्ष्मी, बृजेश, चमेली, रमेश का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.