ETV Bharat / state

सीतापुर : अवैध संबंधों के चलते हुई थी वृद्ध की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - सीतापुर में दो हत्यारे गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में 10 अक्टूबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. गांव की ही रहने वालों ने मृतक की बहू के साथ अवैध संबंध को छुपाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Sitapur news
अवैध संबंधों के चलते हुई थी वृद्ध की हत्या.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:17 AM IST

सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में 10 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस वारदात का 36 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में मृतक की बहू के प्रेमी द्वारा अपने साथी की मदद से धारदार हथियार से हत्या किये जाने की बात सामने आई है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बहू से उधारी का रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया

शहर कोतवाली के सादिकपुर निवासी 70 वर्षीय शत्रुघ्न जायसवाल की 10 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. वे उस समय घास काटने के लिए खेत पर गए हुए थे. उनके शव पर धारदार हथियार के निशान मिले थे. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि शत्रुघ्न का परिवार निहायत गरीब था. रोजमर्रा की चीजें उधार के तौर पर लाने के लिए शत्रुघ्न ने गांव में किराने की दुकान चलाने वाले से कमलेश जायसवाल से अपनी बहू का परिचय करा दिया था. यह धीरे-धीरे नजदीकी संबंधों में बदल गया.

अवैध संबंध की बात खुलने के डर से की हत्या

मृतक की बहू का कमलेश व दुकान के मालिक राकेश से भी संबंध स्थापित हो गये. करीब 15 दिन पहले शत्रुघ्न ने अपने घर में ही राकेश और बहू दोनों को पकड़ लिया था और फिर धमकी देकर छोड़ दिया. करीब पांच दिन पहले फिर दोनों एक साथ खेत मे पकड़े गए. इस बार शत्रुघ्न ने दोबारा राकेश को धमकी देते हुए इस बात को पूरे गांव में सार्वजनिक कर देने की धमकी दी. इसी बात से नाराज होकर राकेश ने शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया. राकेश ने कमलेश की मदद से बीती 10 अक्टूबर को खेत में हंसिए से प्रहार कर शत्रुघ्न को मौत के घाट उतार दिया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से घटना के रक्तरंजित कपड़े भी बरामद कर लिए गये हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोंनों को जेल भेज दिया है.

सीतापुर : शहर कोतवाली इलाके में 10 अक्टूबर को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस वारदात का 36 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में मृतक की बहू के प्रेमी द्वारा अपने साथी की मदद से धारदार हथियार से हत्या किये जाने की बात सामने आई है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बहू से उधारी का रिश्ता अवैध संबंध में बदल गया

शहर कोतवाली के सादिकपुर निवासी 70 वर्षीय शत्रुघ्न जायसवाल की 10 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. वे उस समय घास काटने के लिए खेत पर गए हुए थे. उनके शव पर धारदार हथियार के निशान मिले थे. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि शत्रुघ्न का परिवार निहायत गरीब था. रोजमर्रा की चीजें उधार के तौर पर लाने के लिए शत्रुघ्न ने गांव में किराने की दुकान चलाने वाले से कमलेश जायसवाल से अपनी बहू का परिचय करा दिया था. यह धीरे-धीरे नजदीकी संबंधों में बदल गया.

अवैध संबंध की बात खुलने के डर से की हत्या

मृतक की बहू का कमलेश व दुकान के मालिक राकेश से भी संबंध स्थापित हो गये. करीब 15 दिन पहले शत्रुघ्न ने अपने घर में ही राकेश और बहू दोनों को पकड़ लिया था और फिर धमकी देकर छोड़ दिया. करीब पांच दिन पहले फिर दोनों एक साथ खेत मे पकड़े गए. इस बार शत्रुघ्न ने दोबारा राकेश को धमकी देते हुए इस बात को पूरे गांव में सार्वजनिक कर देने की धमकी दी. इसी बात से नाराज होकर राकेश ने शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया. राकेश ने कमलेश की मदद से बीती 10 अक्टूबर को खेत में हंसिए से प्रहार कर शत्रुघ्न को मौत के घाट उतार दिया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से घटना के रक्तरंजित कपड़े भी बरामद कर लिए गये हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोंनों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.