सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के विसुनदासपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर दिया. जिससे वृद्ध की मौत हो गई. वहीं सांड ने एक अधेड़ को हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ कर बांध लिया और वन विभाग को सूचना दी.
जनपद के अन्तर्गत सिधौली कोतवाली क्षेत्र के विसुनदासपुर गांव निवासी गुरु प्रसाद 55 पुत्र छोटे अपने खेत पर बोये गए उरद की रखवाली करने गए थे. इस दौरान खेत में एक आवारा सांड ने अचानक हमला कर लहूलुहान कर दिया.
परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसी आवारा सांड ने क्षेत्र के रघुराजपुर गांव निवासी विजय 50 पुत्र फकीरे पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने मिल कर सांड को पकड़ कर बांध दिया और वन विभाग व पुलिस को सूचना दी.