सीतापुर: जिले के महोली कोतवाली इलाके में स्कूल से घर वापस जा रही शिक्षिका का पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के बाद शिक्षिका के पति ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वे नाकाम रहे. वहीं शिक्षिका ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी है.
महोली कस्बे के सोनारन टोला निवासी अंशू मिश्रा पत्नी अभिनव मिश्रा लखीमपुर-खीरी जनपद के पसगवां ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय चौखड़िया में शिक्षिका हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षिका अंशू मिश्रा अपने पति अभिनव के साथ बुधवार को दोपहर बाद स्कूल से वापस महोली आ रही थीं. इसी दौरान महोली कोतवाली इलाके में हाइवे पर नेरी और महोली के बीच कारीपाकर गांव के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और शिक्षिका से पर्स छीनकर फरार हो गए. शिक्षिका के मुताबिक पर्स में मोबाइल और कुछ नकद रुपये थे.
शिक्षिका के मुताबिक बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरे बदमाश ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. घटना के बाद पति अभिनव ने कुछ दूर तक बाइक का पीछा किया, लेकिन बदमाश तेज स्पीड से बाइक भगाते हुए फरार हो गए. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.