सीतापुर: जिले के तंबौर इलाके से लूट का मामला सामने आया है. दरअसल इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 70 हजार की नकदी समेत करीब तीन लाख के जेवरात और अन्य सामान लूट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है.
जानिए पूरा मामला-
- मामला तंबौर थाना इलाके के ग्राम मजरा पांडेपुरवा का है.
- गांव के निवासी रामनाथ के घर पर बीती रात 10 से ज्यादा बदमाशों ने धावा बोल दिया.
- बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की.
- घटना में करीब 70 हजार की नकदी समेत तीन लाख के जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया.
- वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला की पिटाई भी की.
- पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.