सीतापुरः करीब छह माह के अंतराल पर सीतापुर पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने बलिया और बाराबंकी में हुई घटनाओं पर सरकार का बचाव करते हुए दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह शुक्रवार को जिले के दौरे पर थी. यहां उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 के कारण पिछले करीब 6 माह से सीतापुर का दौरा नहीं किया था. जिससे योजनाओं की समीक्षा भी नहीं हुई थी और यह कार्य लंबित चल रहा था. इन्ही तमाम सरकारी योजनाओं की इस बैठक में समीक्षा की गई और जनप्रतिनिधियों से उनका फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया.
प्रभारी मंत्री ने बैठक के उपरांत एनआईसी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र भी वितरित किए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बलिया और बाराबंकी कांड में सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अभी यह कार्रवाई थमी नहीं है. जो लोग भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें भी बख्शा नहीं जायेगा. जनप्रतिनिधियों के निशाने पर पूरी तरह सीएमओ और सीडीओ रहे, जिन्हें प्रभारी मंत्री ने जमकर फटकार लगाई.