ETV Bharat / state

सीतापुरः प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली में सुधार के निर्देश - सीतापुर प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह

यूपी के सीतापुर जिले में प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कार्यों का फीडबैक लिया है. साथ ही संबंधित विभाग में सुधार के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए.

sitapur news
सीतापुर के दौरे पर मंत्री स्वाति सिंह.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:07 PM IST

सीतापुरः करीब छह माह के अंतराल पर सीतापुर पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने बलिया और बाराबंकी में हुई घटनाओं पर सरकार का बचाव करते हुए दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह शुक्रवार को जिले के दौरे पर थी. यहां उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 के कारण पिछले करीब 6 माह से सीतापुर का दौरा नहीं किया था. जिससे योजनाओं की समीक्षा भी नहीं हुई थी और यह कार्य लंबित चल रहा था. इन्ही तमाम सरकारी योजनाओं की इस बैठक में समीक्षा की गई और जनप्रतिनिधियों से उनका फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया.

प्रभारी मंत्री ने बैठक के उपरांत एनआईसी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र भी वितरित किए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बलिया और बाराबंकी कांड में सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अभी यह कार्रवाई थमी नहीं है. जो लोग भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें भी बख्शा नहीं जायेगा. जनप्रतिनिधियों के निशाने पर पूरी तरह सीएमओ और सीडीओ रहे, जिन्हें प्रभारी मंत्री ने जमकर फटकार लगाई.

सीतापुरः करीब छह माह के अंतराल पर सीतापुर पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने बलिया और बाराबंकी में हुई घटनाओं पर सरकार का बचाव करते हुए दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह शुक्रवार को जिले के दौरे पर थी. यहां उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 के कारण पिछले करीब 6 माह से सीतापुर का दौरा नहीं किया था. जिससे योजनाओं की समीक्षा भी नहीं हुई थी और यह कार्य लंबित चल रहा था. इन्ही तमाम सरकारी योजनाओं की इस बैठक में समीक्षा की गई और जनप्रतिनिधियों से उनका फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया.

प्रभारी मंत्री ने बैठक के उपरांत एनआईसी में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र भी वितरित किए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बलिया और बाराबंकी कांड में सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अभी यह कार्रवाई थमी नहीं है. जो लोग भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें भी बख्शा नहीं जायेगा. जनप्रतिनिधियों के निशाने पर पूरी तरह सीएमओ और सीडीओ रहे, जिन्हें प्रभारी मंत्री ने जमकर फटकार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.