ETV Bharat / state

सीतापुर: घर के मालिक को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट, गोली मारकर हुए फरार - up news

सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव में लुटेरों ने घर के मालिक को बंधक बनाकर दो लाख की लूट को अंजाम दिया. साथ ही घर के मुखिया को गोली मार दी. फिलहाल, घायल मुखिया का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

sitapur etv bharat
पीड़ित परिवार के सदस्य.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:57 PM IST

सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव में करीब आधा दर्जन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. बल्ली के सहारे छत पर चढ़े बदमाश, जीने के सहारे घर में दाखिल हुए और फिर घर से अलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत करीब दो लाख का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. यही नहीं घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को गोली भी मार दी. प्रताप नारायण का इलाज जारी है.

पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान.

घर के अन्य सदस्यों ने बताया कि चोर सोने के जेवर, नकदी समेत कई अन्य समान लूट ले गए. इसके साथ ही नकाबपोश बदमाशों ने घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को बंधक बना लिया. गांव में ही बांस की झाड़ियों के बीच ले जाकर उन्हें गोली मार दी. गोली प्रताप नारायण के कंधे में लगी थी.

पढ़ें: कानपुर: चाय की दुकान में घुसा ट्रक, दो की मौत, चार घायल

प्रताप नरायण जैसे-तैसे घर पहुंचे और पत्नी-बच्चों को आवाज लगाई. खून ज्यादा बह जाने के चलते प्रताप बेहोश हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर गांव में करीब आधा दर्जन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. बल्ली के सहारे छत पर चढ़े बदमाश, जीने के सहारे घर में दाखिल हुए और फिर घर से अलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत करीब दो लाख का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. यही नहीं घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को गोली भी मार दी. प्रताप नारायण का इलाज जारी है.

पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान.

घर के अन्य सदस्यों ने बताया कि चोर सोने के जेवर, नकदी समेत कई अन्य समान लूट ले गए. इसके साथ ही नकाबपोश बदमाशों ने घर के मालिक प्रताप नारायण वर्मा को बंधक बना लिया. गांव में ही बांस की झाड़ियों के बीच ले जाकर उन्हें गोली मार दी. गोली प्रताप नारायण के कंधे में लगी थी.

पढ़ें: कानपुर: चाय की दुकान में घुसा ट्रक, दो की मौत, चार घायल

प्रताप नरायण जैसे-तैसे घर पहुंचे और पत्नी-बच्चों को आवाज लगाई. खून ज्यादा बह जाने के चलते प्रताप बेहोश हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र में मरखापुर गांव में करीब आधा दर्जन नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों ने गांव में धावा बोल दिया.बल्ली के सहारे छत पर चढ़े बदमाश जीने के सहारे घर में दाखिल हुए और फिर घर से अलमारी तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत करीब दो लाख का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए.,


परिजनों के अनुसार बदमाश सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बाला, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, एक चैन, दो जोड़ी सुई-धागा, चांदी की दो जोड़ी पायल समेत करीब दो लाख की संपत्ति लूट ले गए.इसके बाद नकाबपोश बदमाश गृहस्वामी प्रताप नारायण वर्मा (42) पुत्र रामसुध को असलहों की नोंक पर बंधक बनाकर गांव के पश्चिम बांस की लगी झाड़ियों के पास ले गए. यहां पर बदमाशों ने प्रताप नारायण को गोली मार दी.गोली प्रताप कंधे में लगी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. प्रताप किसी तरह भागकर घर पहुंचे और आवाज देकर घर में सो रही पत्नी व बेटी को जगाया. परिजन भागकर बाहर निकले किंतु तब तक प्रताप बेहोश हो चुके थे.घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 के साथ थानाध्यक्ष सदरपुर दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए घायल को इलाज के लिए एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद भिजवाया.सीएचसी से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.Body:बाइट- नीतू (बेटी)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्टConclusion:9415084887,8299469052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.